ऑनलाईन गेमिंग के नाम पर अवैध सॉफ्टवेअर बनाकर सरकार को करोडों का चुना|
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
कल्याण डोंबिवली उल्हासनगर मे ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर अवैध रुपसे बनावट साफ्टवेयर बनाकर २४X७ २०२० और ९० लॉटरी कूपन के जरिये महाराष्ट्र सरकार को करोडो रुपयो का चुना लगाया जा रहा हे आश्चर्य इस बात की हे की यह सब गौरख धंधा पुलीस के कुछ अधिकारियो की मिलीभगत से जोरशोर से हो रहा इस मामले मे कल्याण परिमंडल ३ के उपायुक्त सचिन गुंजाळ से लिखित शिकायत करने पर श्री गुंजाळ ने किसीं प्रकार की कोई कारवाई नहीं की गई बाद मे यही शिकायत ठाणे पुलीस आयुक्त जयदीप सिंग से शिकायत करने पर उनहोने इस मामले को गंभीरता से लेते हुये उनहोने तत्काल कोळसेवाडी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बशीर शेख को ऑन लाईन लॉटरी के गौरख धंधो पर कारवाई के आदेश दिये लेकीन श्री बशीर शेख ने पुलिस कमिशनर श्री जयदीपसिंग के आदेश को दरकिनार कर लॉटरी के धंधो को जारी रखने का फर्मान लॉटरी माफिया को दिया ठाणे पुलिस कमिशनर के आदेश को नहीं मानने वाले यह बशीर शेख पहले पुलिस निरीक्षक हे इनकी हिम्मत की दाद देनी चाहीये इस पुरे मामले को पत्रकार संघर्ष समिती ने जोरशोर से उठाया हे इसके अध्यक्ष रमेशवर गवई ने बताया की ऑनलाइन गेमिंग लॉटरी का गोरख धंदा पिछले कई महिनो से बिना रोकटोक के और पुलिस की सरपरस्ती मे चल रहा हें इन गोरख धंदो के बारे पुलिस उपायुक्त श्री सचिन गुंजाळ जी को लिखित रुपसे शिकायत करने पर उहोने ऑनलाईन गेमिंग लॉटरी के धंदो पर कोई कारवाई नहीं की अखिर मे ठाणे पुलिस कमिशनर श्री जयदीपसिंग से शिकायत करने पर उनहोणे २ आगस्त कोळसेवाडी पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक बशीर शेख को ताबडतोब लॉटरी के अवैध गोरख धंदो पर कारवाई करने के आदेश दिये लेकिन श्री शेख ने उनके आदेश को कचरे के डिब्बे मे फेंक दिया श्री गवई ने बताया की बाद मे हमने कमिशनर श्री जयदीपसिंग जी को वापस लिखा की पुलीस निरीक्षक श्री शेख ने कोई कारवाई नहीं की तो उनहोणे अखिर हताश होकार पुलिस उपायुक्त श्री गुंजाळ को इन अवैध धंधो पर कारवाई की सूचना दी लेकीन मजे की बात यह हे की श्री गुंजाळ को आदेश दिये तीन दिन हो गये लेकीन इनकी ओर से भी अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई हे।
इन दिनो कल्याण के कोळसेवाडी पुलिस थाने के अंतर्गत श्री राम चौक स्थित १०० डेस हॉटेल के पास , नाना पावशे चौक करिषमा गारमेंट के बाजू ,कल्याण कोळसेवाडी रोड पर पप्पू पान की दुकान के पास ,कल्याण नंदिवली रोड स्थित फिफ्टी फिफ्टी धाबे के पास , विठ्ठलवाडी रोड स्थित सत्यम बार के पास , इसी रोड पर युनियन एटीएम के बाजू मे ,उल्हासनगर भाटीया चौक ,कॅम्प नम्बर चार और स्टेशन रोड पर ऑन लाईन गेमिंग लॉटरी का अवैध धंदा जोरोशोर से सुरू हें लेकीन इन पर पुलिस कोई कारवाई नहीं करती यहा तक ठाणे पुलिस कमिशनर श्री जयदीपसिंग के आदेश पर भी कारवाई नहीं की जाती पुलिस विभाग के इतिहास मे पहली बार ऐसा हुआ हे की पुलिस कमिशनर के आदेश को दर किनार करके लॉटरी के अवैध धंधो को जोरशोर से चलाया जा रहा हे इन लॉटरी के अवैध धंधो से महाराष्ट्र सरकार का करोडो रुपयो का महसूल डूबाया जा रहा हे ठाणे क्लेकटर श्री राजेश नार्वेकर उनहोणे इस ओर ध्यान देना चाहीये इस तरह की मांग जा रही हें।