कॉमनवेल्थ फाइनल में टीम इंडिया 9 रन से हारी:
कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 रन से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है। वहीं, टीम इंडिया को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उसने भारत को 162 रन का लक्ष्य दिया और जवाब में टीम इंडिया 152 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन हरमनप्रीत कौर ने बनाए उन्होंने 43 गेंद में 65 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट एश्ली गार्डनर ने लिए।
सस्ते में आउट हुए दोनों सलामी बल्लेबाज
भारतीय महिला टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। मंधाना 7 गेंद में सिर्फ 6 रन बना पाईं और बोल्ड हो गईं। वहीं, शेफाली का कैच छूटा फिर भी वह इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाईं और 7 गेंद में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।