एंटी करप्सन मे ट्रैप इंजीनियर को शहर के सिटी इंजीनियर का सौपा गया चार्ज।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर को अंधेर नगरी और चौपट राजा कहे जाने का एतराज किसी को बिल्कुल नही करना चाहिए, क्यूंकि महापालिका के प्रशासक- आयुक्त पद पर विराज मान राजा श्री अजीज शैख़ को सबकुछ दिखाई और सुनाई पडता है बावजूद शैख़ जी गूंगे और बहरे सहित अंधे होने का नाटक करते है।
जी हा हम बात कर रहे है उल्हासनगर महानगर पालिका के सबसे करेप्ट डिपार्टमेंट की तो वो है पी.डब्लू.डी यानी सार्वजनिक बाधकाम विभाग इस विभाग के शहर अभियंता का चार्ज हाल ही मे मा.आयुक्त अजीज शैख़ जी ने लाखो रुपये की रिश्वत लेने वाले एंटी करप्सन के हत्थे चढ़े तरुण सेवकानी के हाथों सौप दिया है.यहा बता दे की तरुण सेवकानी को 2012 मे कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए एंटी करप्सन विभाग ने प्रभाग समिति क्रमांक एक से रंगे हाथों पकड़ा था.इसी के चलते तरुण सेवकानी कई महीने सस्पेंड थे और जब सेवकानी को वापस ड्यूटी पर लिया गया तो उसको आज तक प्रमोशन नही दिया गया,यदि मनपा आयुक्त अजीज शैख़ ऐसे करेप्ट और लाचखोर अधिकारी को पी.डब्लू.डी.जैसे डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी सौपेंगे तो ये शहर और भी बर्बादी की ओर जायेगा और हम ऐसा नही होने देंगे।
इसकी लिखित शिकायत दिलीप मिश्रा(उपशहर प्रमुख,युबीटी शिवसेना) ने की है।