हिंदी भाषी संगठन द्वारा कोर कमिटी का हुआ गठन।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
दिनांक २८ अगस्त २०२२ को हिंदी भाषी संगठन का एक मीटिंग प्रीति अकैडमी स्कूल धोबी घाट में रखा गया था। जहां पर सभी सदस्यों ने एक कोर कमेटी का गठन किया ।इस कमेटी में विभिन्न पार्टियों,समाज सेवक और पत्रकार शामिल हुए। हिंदी भाषी संगठन के अध्यक्ष संतोष पांडे के नेतृत्व में कोर कमेटी का गठन किया गया जिसके सदस्य हैं दबंग दुनिया के पत्रकार श्री दिलीप मिश्रा, प्रीति एकेडमी स्कूल के चेयरमैन मोनू शर्मा,यशोभूमि के पत्रकार सुरेश चौहान, भाजपा उपाध्यक्ष दीपक पांडे, भाजपा के राकेश पाठक, भाजपा एडवोकेट सेल अध्यक्ष रूद्र मणि पांडे, ब्राह्मण सेवा संस्था के अध्यक्ष श्री सूर्यकांत त्रिपाठी, हैडलाइंस न्यूज़ के संपादक धर्मेंद्र दुबे, महेश यादव जी, राकपा उत्तरभारती सेल के अध्यक्ष दीपू निषाद, भाजपा नेता दिनेश अग्रहरी, शशिकांत दायमा,शौर्य टाइम्स संपादक नीतू विश्वकर्मा, शिवसेना उपविभाग प्रमुख प्रमोद पांडे, विपिन सिंह,राकापा महासचिव सुधीर सिंह, दुर्गेश सिंह, हरिओम मानव सेवा सेवासंस्था राजेश त्रिपाठी, मनोज सिंह अन्य सदस्यों ने मिलकर आगे किस तरह समाज का कार्य करना है उसके लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
आने वाले १८ सितंबर २०२२ को संगठन की स्थापना की जायेगी और सरकार से हिंदी भाषी भवन की मांग की जायेगी। हम युवा पीढ़ी को इस हिंदी भाषी संगठन की जुड़ने की अपील करते है ।