उल्हासनगर महानगरपालिका एवं अशोका फाउंडेशन की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान चलाया गया।
उल्हासनगर:- नीतू विश्वकर्मा
कल दि. १९/०९/२०२२ को उल्हासनगर स्टेशन विसर्जन घाट पर उल्हासनगर महानगरपालिका एवं अशोका फाउंडेशन की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान चलाया गया।
इस अभियान में पालिका उप आयुक्त (स्वास्थ्य) श्री जाधव, सामान्य स्वास्थ्य अधिकारी श्री हिवरे, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक श्री पवार, पूर्व नगरसेवक गजानन शेळके , जमील खान , सामाजिक कार्यकर्ता श्री. रगडे , फिरोज खान ,प्रमोद घनबहादुर , अखिलेश गुप्ता और अशोका फाउंडेशन के सभी सदस्य, स्वच्छता निरीक्षक,और वार्ड के सभी मुकादमों और कार्यकर्ताओंने अभियान में योगदान देकर विसर्जन घाट क्षेत्र की सफाई की गई।
समाजसेवक शिवाजी रगड़ेजी ने बताया कि जब तक नागरिक स्वयं स्वच्छ भारत अभियान में शामिल नहीं होंगे, तब तक शहर साफ नहीं होगा।















