ArticleAwarenessBest WishesBreaking NewsfeaturedfraudulentGadgetsHeadline TodayLifestylenationalNo justicepoliticsprotest for justiceSocialUlhasnagar Breaking NewsUMC Breaking newsUnder DCP Zone-4

मध्यवर्ती अस्पताल के जिला शल्य चिकित्सक डॉ. बनसोडे का निलंबन रद्द,फिर से संभालेंगे मध्यवर्ती अस्पताल की व्यवस्था।

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा

आमदार कुमार आयलानी के प्रयासों के बाद मध्यवर्ती अस्पताल के जिला शल्य चिकित्सक डॉ. मनोहर बनसोडे के निलंबन के आदेश को आरोग्य सेवा आयुक्तालय द्वारा रद्द करते हुए उन्हें पुनः मध्यवर्ती अस्पताल के कार्यभार को संभालने का आदेश जारी किया गया है।

बतादें की मध्यवर्ती अस्पताल में 108 क्रमांक की एम्बुलेंस की देरी के कारण एक व्यक्ति की दुःखद मृत्यु हो गई थी जब कि अस्पताल प्रशासन द्वारा इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नही बरती गई थी बावजूद इसके अस्पताल के शल्य चिकित्सक डॉ. बनसोडे को निलंबित कर दिया गया था। इसके लिए आमदार कुमार आयलानी ने स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर को पत्र लिखा था और उनसे मुलाकात कर उन्हें वास्तुस्थिति से अवगत कराया था और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि उक्त मामले को वह संज्ञान में लेकर जल्द ही निष्कर्ष निकलेंगे।

महाराष्ट्र नागरी सेवा के नियमों का हवाला देते हुए संचालक आरोग्य सेवा आयुक्तालय के संचालक डॉ. नितिन अंबाडेकर ने डॉ. मनोहर बनसोडे का निलंबन रद्द करते हुए उन्हें पुनः मध्यवर्ती अस्पताल का कार्यभार संभालने का आदेश जारी किया है। डॉ. मनोहर बनसोडे ने इसके लिए आमदार कुमार आयलानी का आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights