हज़ारों बिहारी भाई बहनों की उपस्थिती में महापर्व छठपुजन धूमधाम से सम्पन्न।
उल्हास नदी और वालधुनी नदी किनारे साथ ही कृत्रिम तालाबों में भगवान सुर्य की अर्घ्य दिया गया।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
३० और ३१ अक्टूबर को हज़ारों बिहारी भाई बहनों का महापर्व छठपुजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ,२ दिवस चले इस धार्मिक अनुष्ठान में हज़ारों छठव्रतियों ने हिस्सा लेकर भगवान सुर्य को सूर्योदय और सुर्यास्त के समय नदी में खड़े होकर अर्घ्य दिया, पूजन किया,उल्हास नदी और वालधुनी नदी किनारे साथ ही कृत्रिम तालाबों में व्यवस्था करके छठ पूजन सम्पन्न हुआ।
सामाजिक व धार्मिक संघटनों, उल्हासनगर मनपा, कडोंमपा, म्हारल, वरप, काम्बा ग्रामपंचायत सदस्यों के साथ पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रहा,हज़ारों लोगों की उपस्थितीमें सम्पन्न छठपूजन के पश्चात निर्माल्य संकलन और स्वच्छ्ता अभियान करने में हिंदी भाषी फाउंडेशन, उल्हासनगर महानगर पालिका आयुक्त श्री अज़ीज शेख, अतिरिक्त आयुक्त श्री ज़मीर लेंगरेकर, मुख्य स्वच्छ्ता निरीक्षक श्री विनोद केने, एकनाथ पवार जी व उमनपा प्रशासन के स्वच्छ्ता निरीक्षकों द्वारा बोटक्लब, उल्हास स्टेशन, हिराघाट, एंटीलिया, सेंचुरी रेयॉन कम्पनी पर चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की गई है, हरसाल की तरह सेंचुरी रेयॉन कम्पनी क्लब उल्हास नदी किनारे, रिजेंसी एंटीलिया प्रबंधन, सीमा रिसोर्ट, पांचवा मैल, हिंदी भाषी फाउंडेशन, मिथिला सामाजिक सेवा संस्था रोशन झा मित्र परिवार, नवयुवक छठपुजा समिती रंजन झा मित्र परिवार, हिराघाट उल्हासनगर ३ में सर्वधर्म समभाव मित्र मंडल नरेंद्रसिंग परिवार और उल्हास स्टेशन ३ नम्बर में अशोका फाउंडेशन शिवाजी रगडे, फिरोज़ खान राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पक्ष, कल्याण पूर्व में विधायक गणपत गायकवाड़ मित्र परिवार के साथ मिलकर कडोंमपा, कल्याण पूर्व में नितिन निकम मित्र परिवार, उल्हासनगर मनपा प्रशासन द्वारा विधायक कुमार आइलानी, पूर्व विधायक पप्पु कालानी व अन्य नेताओं, नगरसेवकों, ग्रामपंचायत सदस्यों की उपस्थिती में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। मोहना बंधारा उल्हास नदी पर व्रतियों की व्यवस्था में छठपूजा के महापर्व के उपलक्ष में जेष्ठ नगरसेवक श्री राजेंद्र सिंह भुल्लर, समाजसेवक विक्की भुल्लर व ऑटो रिक्शा असोसिएशन द्वारा ए ब्लॉक रोड के सभी भक्तो को आटो रिक्शा की मुफ्त सेवा दी गई।
छठपुजा सूर्योदय पश्चात रिजेंसी एंटीलिया में मिथिला सामाजिक सेवा संस्था द्वारा सुन्दरकांड का संगीतमय आयोजन किया गया।
उल्हासनगर के विधायक कुमार आइलानी द्वारा दी गयी निधी से निर्मित रिजेंसी एंटीलिया में बने कृत्रिम घाट पर ३० और ३१ अक्टूबर की सुबह सूर्योदय के अर्घ्य पश्चात सामाजिक धार्मिक संघटनों द्वारा छठव्रतियों के लिये चाय, पानी व फलाहार की व्यवस्था की गई थी, उमनपा, ग्रामपंचायत और कडोंमपा प्रशासन द्वारा नदी किनारे व तालाबों पर स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया।