१ रुपये में नाश्ता और १० रुपये में खाना खिला रहा है किन्नर समुदाय।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
किन्नर समाज संगठन के तक़रीबन पांच हजार लोग इस मुहिम में अपना योगदान देकर रूक्मिणीबाई अस्पताल कल्याण रेलवे स्टेशन के पास एक रसोई घर शुरू किया है ,जहाँ ज़रूरतमंद लोगो को काफ़ी सस्ते में ख़ाना और नाश्ता दिया जा रहा है।
२ माह पहले ७ सितंबर २०२२ से हुई शुरुआत से ही देश के पहले किन्नर संगीत बैंड की सदस्य कोमल पाटिल जो खवाहिश फाउंडेशन से भी जुड़ी हुई हैं, वो संस्थापिका पुनम अम्मा के मार्गदर्शन में इस उपक्रम की अगुवानी कर रही है, उन्होंने कहा, ‘मैंने देश भर में कई किन्नर समूहों के साथ काम किया है, लेकिन अम्मा जिस तरह जरूरतमंदों को न्यूनतम लागत पर भोजन कराती हैं यह बहुत ही प्रशंसनीय है। ठाणे के जिला कलेक्टर राजेश नार्वेकर द्वारा रसोई का उद्घाटन हुआ जहां अभितक अब्दुल भाई बाबाजी, फुड ब्लॉगर उल्हास कामटे, विजय पंडित जी समेत अनेकों ने उपस्थिती दर्जा कराकर किन्नरों के समूह की प्रशंसा की।
१ रुपये में नाश्ता और १० रुपये में खाना खिला रहे किन्नर समाज के इस संगठन में तक़रीबन पांच हजार लोग है हररोज़ की कमाई में से कुछ हिस्सा निकालकर जो इस मुहिम में अपना योगदान दे रहे है, इस संगठन ने कल्याण रेलवे स्टेशन के पास एक रसोई घर शुरू किया है, जहाँ अस्पताल में आये मरीजों के परिजन और आसपास के ज़रूरतमंद लोगो को काफ़ी सस्ते में ख़ाना और नाश्ता दिया जा रहा है।
ख्वाहिश फाउंडेशन की अध्यक्ष और इस अनूठी पहल की शुरुआत करने वाली पूनम सिंह का कहना है कि यहां एक दिन में ७००-८०० से ज्यादा लोग खाना खाने आ रहे हैं।