24 और 25 अक्टूबर, रामचरित मानस पाठ..
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर २ के खेमानी ओटी परिसर में भगवान श्री संकटमोचन हनुमान जी का एक भव्य मंदिर है जहां पर प्रति दिन संकटमोचन मंदिर के प्रांगण में लोगो के आस्था लेकर कुछ न कुछ सार्वजनिक धार्मिक कार्यक्रम होता रहता है उसी मंदिर से जुड़ीं एक संस्था जो हरि ॐ मानस सेवा संस्था है । यह संस्था विगत कई वर्षों से उल्हासनगर में धर्म का प्रचार प्रसार कर पवित्र पाठ रामचरितमानस पाठ कर जन जन तक भगवान श्री राम और अजर अमर भगवान श्री राम भक्त हनुमान की महिमा संगीतमय ढंग से लोगों के बीच रखते हैं वहीं यह संस्था विगत कई वर्षों से उल्हासनगर खेमानी के संकटमोचन हनुमान मंदिर में संकटमोचन महोत्सव मनाते आ रहे हैं उसी महोत्सव को प्रति वर्ष के भाती इस वर्ष भी 24 व 25 अक्टूबर को रखा गया है इस महोत्सव को मानने वाले इतने लोग हैं कि मुम्बई के कोने कोने से 24 व 25 अक्टूबर को मंदिर प्रांगण में अपनी उपस्थिति जरुर दर्ज कराते हैं लोगों का कहना है कि इस संस्था परिवार द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है साथ ही संस्था परिवार 24 व 25 अक्टूबर को आंमत्रित कर रहे हैं।