जिनके घर शीशे के बने होते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते- संतोष पाण्डेय हिंदी भाषी फाउंडेशन अध्यक्ष
उल्हासनगर:नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर महानगर पालिका द्वारा उल्हासनगर के माहारल नाका से धोबी घाट, धोबी घाट से पंजाबी कॉलोनी, पंजाबी कॉलोनी से फॉलवर लाइन साई बाबा मंदिर तक का रास्ता १२० फीट करना की मार्किंग की जा रही है जिसमें कई घर उद्वस्त हो जायेंगे।ज्ञात हो की २०११ में भी विनाशकारी डी पी प्लान आया था जिसका विरोध लोकनायक पप्पू कालानी जी द्वारा किया गया था जिसके बाद विनाशकारी डी पी प्लान रद्द हो गया था परंतु पर अब यह १२० फीट का रोड बनाने से फायदा सिर्फ उल्हासनगर के प्रसिद्ध बिल्डर्स का होगा परंतु उल्हासनगर के कई घर उद्वस्त हो जायेंगे ऐसा कहेना संतोष पाण्डेय जी का है,अगर सरकार यह रोड १२० फीट का करेगी तोह हिंदी भाषी फाउंडेशन के तरफ से जनांदोलन होगा और उल्हासनगर के रहवासियों को नयाय दिलाया जायेगा। अगर यह रोड १२० फीट का बना हिंदी भाषी फाउंडेशन उल्हासनगर के आमदर व नगरसेवकों के घर का घेराव भी करेगी ऐसी चेतवानी हिंदी भाषी फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष पाण्डेयजी ने दी है। जगह जगह सिग्नेचर कैंपेनिंग का भी अभियान चलाया जाएगा। संतोष पाण्डेय ने बताया की वोह धोबी घाट में रहने वाले लोगों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। आज मीटिंग में महेश यादव, राजेश त्रिपाठी, त्रिभुवन सिंह, संजय तिवारी, दुर्गेश सिंह, प्रमोद पांडे विपिन सिंह, सूरज मिश्रा धोबी घाट अनेक लोग उपस्थित थे।
120 फिट के रोड का पुरजोर विरोध किया जायेगा,कई पीढ़ियों से बसे इनके घरों को उजाड़ना बहुत ही गलत कार्य है