शुक्रवार को होगा रास्ता रोको आंदोलन। वालधुनी नदीपुल निर्माण नहीं शुरू हुआ तो तीव्र आंदोलन की चेतावनी।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
वालधुनी नदीपर बनाये जानेवाले पुलनिर्माण को लेकर पूर्व पार्षद सविता तोराणे रगड़े, गजानन शेलके, जमील खान, शिवाजी रगड़े, फिरोज खान ने कमिश्नर को ज्ञापन देकर मांग की है कि उल्हास स्टेशन गौशाला को उल्हासनगर ३ में संजय गांधी नगर से जोड़ने वाले पुल का निर्माण जल्द से जल्द शुरू किया जाए।परंतु बारबार पत्रव्यवहार करके भी प्रशासन गम्भीर नहीं इसलिये ध्यानाकर्षण करने शुक्रवार ४ नवम्बर को गुलराज टॉवर चौक, उल्हासनगर ३ में रास्ता रोको आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी है।
ज्ञात हो कि, वालधुनी नदी पर बने इस पुल को यूएमसी पहले ही खतरनाक हालत के कारण ध्वस्त कर चुकी है, इस बीच अब मानसून खत्म होने के बाद उस पुल का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए, क्योंकि सीएचएम कॉलेज से रेलवे स्टेशन तक पैदल यात्री लेकिन अस्थायी वाहन पुल भी खतरनाक हो गया है और यात्री, छात्र और वाहन उसी पुल से गुजर रहे हैं,इस पुल से संलग्न उल्हासनगर ४ विभाग को पानी सप्लाई करने वाली पाइप लाइन गई है, निर्माण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पानी की पाइप लाइन शिफ्ट होने तक पुल का काम शुरू नहीं हो सकता, इस बीच पूर्व पार्षद सविता तोरणे रगड़े और एनसीपी के शहर प्रवक्ता शिवाजी रगड़े, गजानन शेलके, स्थानीय जमील खान, फिरोज खान ने कमिश्नर को दिए ज्ञापन में मांग की है कि लालफीताशाही में फंसे पुल का निर्माण जल्द से जल्द शुरू किया जाए। इसके पहले भी शिवाजी रगड़े ने चेतावनी दी थी कि अगर १८ अक्टूबर से १५ दिनों में पुल का काम शुरू नहीं हुआ तो छठ पूजन के बाद जोरदार आंदोलन होगा,परंतु फिर भी प्रशासन गम्भीर नहीं इसलिये ध्यानाकर्षण करने शुक्रवार ४ नवम्बर को गुलराज टॉवर चौक, उल्हासनगर ३ में रास्ता रोको आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी है।