उल्हासनगर महानगर पालिका आखिर क्यूं मेहरबान है ठेकेदार प्रेम झा पर?
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर महानगर पालिका द्वारा १० करोड़ के पानी की पाइप लाइन की रिपेयरिंग का ठेका २५ करोड़ में देने की तैयारी थी, अब उक्त ठेका ८८ करोड़ तक देनेकी तैयारियां चल रही है,अमृत योजना तहत भूमिगत गटर योजना के लिये ४१६ करोड़ रुपये मंज़ूर होने के बाद ८८ करोड़ का ये ठेका क्यों दिया जा रहा है,विधायकों के विरोध के बावजूद उमनपा द्वारा दिये जा रहे ठेके के विरोध में १५० ठेकेदार और १० हज़ार कामगार लामबंद होते दिखाई दे रहे है।
जानबुजके अनावश्यक शर्तें लगाकर छोटे ठेकेदारों को नुकसान पोहोंचाकर एक ही बड़े ठेकेदार प्रेम झा को टेंडर में मदद करने के आरोप प्रशासन पर लग लगाते हुये करीबन १५ हज़ार मज़दूर बेरोज़गार होने के डर से १५० ठेकेदारों द्वारा उल्हासनगर महानगर पालिका मुख्यालय के सामने २६ दिसम्बर से अनिश्चितकालीन श्रृंखलाबद्ध अनशन शुरू किया गया है, जिसका आज ५ वा दिन है।
उल्हासनगर की बालासाहेबांची शिवेसना शहर प्रमुख राजेंद्र सिंग भुल्लर महाराज व रमेश महादेव चव्हान द्वारा इन ठेकेदारों को समर्थन भी दिया गया है। मनसे द्वारा भी इन ठेकेदारों को समर्थन दिया गया है। आमदार कुमार ऐलानी द्वारा भी इन छोटे छोटे ठेकेदारों को समर्थन दिया गया है परंतु इसके बावजूद उल्हासनगर महानगर पालिका को किसका इंतज़ार कर रही है? आखिर उल्हासनगर महानगर पालिका क्यूं आपने जिद पे है?