मनसे के उल्हासनगर तथा अम्बरनाथ विधानसभा कार्यक्षेत्र के उपाध्यक्ष ऐड कल्पेश उत्तम माने द्वारा महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि देकर स्कूली छात्रों प्रावधान के बारे में अवगत करवाया गया।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
आज दि: ०६—१२—२०२२ को उल्हासनगर के विद्याप्रसारक मंडल विद्यालय में संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस, भारतरत्न महापुरुष डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर स्कूली छात्रों को ऐड कल्पेश माने द्वारा अवगत कराया गया कि बाबासाहेब ने हम सबके लिए शिक्षा में क्या प्रावधान किए है। और ऐड. कल्पेश माने द्वारा यह भी स्कूली छात्रों बताया गया कि जीवन में चाहे कितनी भी मुसीबतें क्यों न आ जाएं, शिक्षा को न छोडे।
ऐड. कल्पेश माने ने कहा बाबासाहेब के विचारों की मशाल को हमेशा जलाए रखें, उनके द्वारा दिए गए संविधान के अनुसार आगे बढ़ने का संकल्प लें, इसी तरह स्कूली छात्रों का मार्गदर्शन किया गाया।