टू व्हीलर एसोसिएशन के साथ भाजपा नेताओं की बैठक संपन्न।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
आज २४ जनवरी २०२३ के दिन उल्हासनगर टू व्हीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाजपा नेताओं से मुलाकात किया और अपनी समस्या बताई ।यह बैठक भाजपा विधायक कुमार अयलानी के कार्यालय में हुई। उल्हासनगर भाजपा विधायक कुमार अयलानी ने तत्काल मनपा अधिकारियों से बात करके टू व्हीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की समस्या का निवारण किया और सभी लोगों को राहत दिलाई और व्यापारियों से यह भी कहा कि अपनी गाड़ी दुकानों के पास ऐसी खड़ी करे कि दूसरे लोगों को कोई तकलीफ ना हो। व्यापारियों से बात करते समय भाजपा विधायक कुमार आयलानी,पूर्व स्थायी समिति सभापति श्री राजेश वधारिया, कार्य सम्राट नगरसेवक श्री महेश सुखरामनी, व्यापारी अध्यक्ष श्री दीपक छतलानी उपस्थित थे इस मौके पर भाजपा नेता महेश सुखरामनी ने कहा कि भाजपा पार्टी व्यापारियों के हित के लिए काम करती है और हम सभी लोग व्यापारियों के साथ में हमेशा खड़े रहेंगे और उनकी जो भी समस्या होगी उनको हल किया जाएगा।