उल्हासनगर की टू व्हीलर एसोसिएशन भी कर रही है रोमांचक राजनीति।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
आज कल उल्हासनगर की टू व्हीलर एसोसिएशन भी रोमांचक राजनीति करने पर आवहल नंबर पे है कुछ दिन पूर्व यह टू व्हीलर एसोसिएशन UTA (उल्हासनगर ट्रेड एसोसिएशन) जिसके अध्यक्ष उल्हासनगर के जाने माने उद्योगपति सुमित सेठ चक्रवाती है से निकलकर USA ( उल्हासनगर शॉपकीपर एसोसिएशन) दीपक छतलानी की एसोक्शन मैं चले गए जिसके कुछ दिन बाद उल्हासनगर महानगर पालिका द्वारा टू व्हीलर की दुकानों के बाहर रुकी हुई गाड़ियों पर उल्हासनगर महानगर पालिका के डैशिंग अधिकारी गणेश शिम्पी ने जोरदार कारवाही की जिसके इल्जाम उल्हासगरा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता कमलेश निकम पर लगे थे। आज फिर वही टू व्हीलर एसोसिएशन जो USA में चले गई थी उन्होंने १४ फरवरी की रात कुछ व्यापारियों ने अपने घर (UTA) मैं वापसी भी की। आखिर उल्हासनगर की टू व्हीलर एसोसिएशन ऐसी राजनीति क्यूं कर रही है ऐसा सवाल उल्हासनगर वासियों के दिल मैं आ रहा है।