illegal dance barsUlhasnagar Crime City

उल्हासनगर परी मंडल ४ के हद में लाइव ऑर्केस्ट्रा के नाम पर चल रहे है कई डांस बार।

 
















उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा


उल्हासनगर परी मंडल 4 के हद में लाइव ऑर्केस्ट्रा के नाम पर डांस बार बिंदास चलते है और बड़ी बात यह है की इन डांस बारों को सरक्षण देने काम परी मंडल ४ के आयुक्त,उल्हासनगर शहर के एसीपी,विट्ठलवाडी के सीनियर और सेंट्रल पुलिस स्टेशन देते है। बता दें की परी मंडल के अधिकार क्षेत्र में विट्ठलवाडी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत श्री राम चौक (घुन्हेगारी का चौक) पर कुल ६ डांस बार चलते है जिसमें गोल्डन गेट,राखी,होटल किरण(१०० डेज),९०,मधुर और मस्तानी जैसे बदनाम डांस बार बिंदास चलते है । यह सब डांस बार लाइव ओक्रेस्ट्रा के नाम पर देर रात तलक चलते है या कहा जाए की सुबूह के ४—५ बजे तक चलते है। क्रिमिनल्स इस बार मे आ कर अय्याशी करते है और क्रिमिनल वारदातों को अंजाम देते हैं। देर रात तक चल रहे इन बदनाम डांस बारों में करीबन २० से २५ बार बालाएं अशलील गानो पर थिरकती हुई नजर आती है ।इन सब डांस बार मालिकों का कहना है की हमारा हफ्ता पोलिस के सभी आला अधिकारियों तक पहुँचता है इसलिए हमारी डांस बार को कोई बंद नही करवा सकता जो की सच भी है। वही दूसरी और सेंट्रल पुलिस स्टेशन के हद मैं होटल आंचल पैलेस, टोपज,WWF,पैराडाइज और वर्षा जैसे बदनाम डांस बार लाइव ऑर्केस्ट्रा के नाम पर चलते दिखाई दे रहे है। जब शौर्य टाइम्स की तरफ से इसकी शिकायत परी मंडल ४ के आयुक्त को की गई तोह विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक ने जवाब दिया की श्री राम चौक पर ऐसे कोई डांस बार नही है,वही लेटर मैं कहा गया की यह सब चल रहे डांस बार नई सर्विस बार है फिर कहा गया की २०२२ मैं मस्तानी सर्विस बार( विट्ठलवाडी पुलिस स्टेशन के हिसाब से) उसपर करवाई कर घुन्हा भी दर्ज किया गया था। अब साफ साफ इस से यह पता चलता है की परी मंडल ४ के आयुक्त,एसीपी,विट्ठलवाडी और सेंट्रल पुलिस स्टेशन के सीनियरों की कैसे मैनेज किया गया है।

अब देखना यह है की इन डांस बारों पर परी मंडल ४ के आयुक्त,एसीपी,विट्ठलवाडी पुलिस के सीनियर और सेंट्रल पुलिस स्टेशन के सीनियर इस मामले को किस तरह अंजाम देते है और नियम को देखते हुए पुलिस और प्रशासन को खुली चुनौती है की इन लाइव ओक्रेस्ट्रा के नाम पर चल रहे बदनाम डांस बारों पर हमेशा के लिए ताला लगाने मैं उल्हासनगर परी मंडल ४ के आयुक्त कितने सक्षम होते है।

शौर्य टाइम्स की तरफ से में नीतू विश्वकर्मा ऐसी बदनाम हरकतों से जब तक उल्हासनगर को राहत ना मिलेगा तब तक इसका विरोध करते रहूंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights