महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य एकेडमी मुंबई और भारतीय सिंधु सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम उल्हासनगर में सफल।
उल्हासनगर:नीतू विश्वकर्मा
महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य एकेडमी और भारतीय सिंधु सभा द्वारा उल्हासनगर के टाउन हॉल में रविवार के दिन रखा गया कार्यक्रम बहुत ही सफल साबित हुआ है इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश था की सिंधी समुदाय को कैसे एकत्रित किया जाए और सिंधी परंपरा और उनकी मीठी बोली को कैसे आगे बढ़ाया जाए। इस कार्यक्रम में देश के अन्य राज्यों से भी लोग आए थे और उल्हासनगर के सिंधी भाई बहनों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर वहां पर उपस्थित लोगों की हौसला अफजाई किया और सभी कलाकारों को फूल, ट्रॉफी, नगद इनाम देकर पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नाटक के माध्यम से बताया गया की हेमु कालानी जी ने कैसे देश के लिए सेवा की और हेमू कलानी ने अंग्रेजो के खिलाफ आवाज उठाते हुए अपने २० वर्ष के कम आयु में ही देश के खातिर फांसी पर लटक गए और अपने आप को देश के लिए कुर्बान कर दिया उनकी कुर्बानी को सभी लोग याद रखें।
यह प्रोग्राम कल दि: 12 १२फरवरी २०२३ रविवार की शाम अमर शहीद हेमू कालानी की कुर्बानी और उनकी जीवन के तथ्यों पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन टाउन हाल में हुआ, पूरा हाल रिकॉर्ड हाउस फुल रहा, यह शो महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकेडमी, भारतीय सिंधु सभा के महाराष्ट्र महासचिव पूर्व नगरसेवक महेश सुखरामानी जी सुरेश हेमवानी, दीपक रंगीला और जय झूलेलाल संघर्ष सेवा समिति के सौजन्य से बेहद सफल रहा, दर्शको का प्रतिसाद देखने योग्य था, लोगों के आँखों में आँसू आ गए, सिंधु सखा संगम के कलाकारों ने कमाल कर दिया, मौके पर झूलेलाल मंदिर के भाऊ लिलाराम जी, अनिल साई, आमदार कुमार ऐलानी, लाल तनवानी, रमेश आहूजा, सिंधी काउंसिल ऑफ़ इंडिया टीम, भारतीय सिंधु सभा टीम, सिंधु यूथ सर्कल, उल्हास शॉपकीपरस असोसीएशन, उल्हासनगर व्यापारी असोसिएशन, होजमालो टीम, jjsss टीम, सेनिअर सिटीजन टीम, साई श्रधा सेवा समिति, रोटरी क्लब, वी टी वी, स्वामी लिलाशाह संस्था, कृष्णा सुर संगम अखिल भारतीय सिंधी समाज, उल्हास दर्पण टीम, दिलेर सिंधी टीम, हुनुर मुस्कान का टीम और अन्य एन जी ओ, व हजार से ज्यादा दर्शक मौजूद थे, सभी का स्वागत सत्कार किया गया, प्रोग्राम के अंत मे महेश सुखरामानी परिवार, सिंधु सखा संगम, जय झूलेलाल संघर्ष सेवा समिति, उल्हास दर्पन टीम, भारतीय सिंधु सभा की टीम,अखिल भारतीय सिंधी समाज,और आँचल शर्मा टीम को ट्रॉफी दे कर संमानित किया गया।