Best WishesUlhasnagar festival
राजस्थानी विश्वकर्मा वेलफेयर असोसिएशन की तरफ से विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में महापूजा का आयोजन।
उल्हासनगर:नीतू विश्वकर्मा
भगवान विश्वकर्मा को देवी शिल्पी माना गया है। साथ ही उन्हें दुनिया का पहला इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है, जिन्होंने देवी-देवताओं के लिए भवन से लेकर अस्त्र-शस्त्र आदि का निर्माण किया था।
आज ३—०२—२०२३ के दिन राजस्थानी विश्वकर्मा वेलफेअर अशोसिएशन (उल्हासनगर) द्वारा श्री विश्वकर्मा जयंती समारोह के उपलक्ष मे उल्हासनगर ४ के लाल चक्की स्थित वाघमारे हॉल मे श्री विश्वकर्मा महापूजा का आयोजन किया गया इस वक्त इस महापूजा मे दर्शन लेने पोहचे आमदार श्री कुमार आयलानी,जिल्हा अध्यक्ष जमनू पुरसवानी,मनोहर खेमचंदाणी,फुलचंद यादव व भरतोय जनता पार्टी के पदाधिकारी।