Breaking NewsheadlineHeadline TodaypoliticsUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
भाजपा की संयुक्त बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए एकजुटता का संकल्प।





उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
आमदार कुमार आयलानी और जिल्हाध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी के नेतृत्व में भाजपा की संयुक्त बैठक भाजपा जिल्हा कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में भाजपा के माजी नगरसेवकों ने भाग लिया।
बैठक में यह संकल्प लिया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को मोठ्या मताधिक्याने विजयी बनाने के लिए एकजुटता से काम किया जाएगा। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने मतभेदों को भुलाकर एक दिलाने काम करने का संकल्प किया।
इस बैठक का उद्देश्य विधानसभा चुनाव में भाजपा को मजबूत बनाना और विजयी बनाना है।