Extortion And Illegal BusinessUlhasnagar Breaking News

आखिर सुनील (भाई) कलवा का ऐसा कोनसा व्यवसाय है जिसकी खंडणी ५—६ लाख की शिकायत कारी मखीजा पर दर्ज हुई?

 

उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा

उल्हासनगर के सुप्रसिद्ध उद्योगपति लखी कारी मखीजा पर देर रात मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन मैं सुनील (भाई) सिंह @ कलवा की शिकायत पर एकस्टोर्सन ३८७,५०६(२)के तेहत मामला दर्ज किया गया है, अब सवाल यह उठता है की आखिर सुनील (भाई) कलवा का ऐसा कोनसा व्यवसाय है जिसकी खंडणी ५—६ लाख की एफआईआर कारी मखीजा पर दर्ज हुई? 

आखिर सुनील (भाई) कलवा ऐसा कोनसा काम करते है जिससे लखी कारी मखीजा ने पैसे मांगे? 

सूत्रों की माने तो सुनील भाई कलवा ने एक निजी चैनल पे कहा है वह एक बांध काम का व्यवसाई क्या वह बांध काम अवैध था? ” जिसकी एफआईआर दर्ज हुई कारी मखीजा के ऊपर ?”

ज्ञात हो की नवंबर २०२२ मैं लखी कारी मखीजा के ऊपर हमला भी हुआ था जिसके आरोप सुनील (भाई) कलवा पर लगे थे, कही यह आपसी रंजिश के वजह से यह एफआईआर का सहारा तो नही लिया गया?

शौर्य टाइम्स बहोत जल्द इस मामले की एफआईआर जो दर्ज हुई है उसका खुलासा करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights