उल्हासनगर भाजपा पार्टी के पूर्व नगरसेवक महेश सुखरामनी को महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्य अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्य अध्यक्ष पद पर उल्हासनगर के जाने माने कार्यसम्राट पूर्व नगरसेवक महेश सुखरामानी की नियुति की गई है जिस से उल्हासनगर के सिंधी समाज मैं एक खुशी का माहोल बन चुका है वही दूसरी ओर उल्हासनगर भाजपा की वरिष्ठ पूर्व नगरसेवक लाल पंजाबी और उल्हासनगर भाजपा के राजू जज्ञासी को सदस्य के रूप मैं नियुक्त की गई है ।महेश सुखरामानी द्वारा सिंधी समाज के काफी कार्य किए गए है जैसे सिंधियो के लिए कई नाटक, छोटी छोटी फिल्में,सिंधी समाज के तिवहार, सिंधी समाज के धार्मिक कार्यक्रम,सिंधी समाज की चेटी चंद यात्रा और चालिया साहिब को लेकर महेश सुखरामानी काफी सक्रिय रहे है।महेश सुखरामानी सिंधी समाज के काफी जाने माने नेता है। आज उन्हें पद मिलते ही उल्हासनगर के झूलेलाल मंदिर के भाऊ लीलाराम साहिब से आशीर्वाद प्राप्त किया और आने वाले समय मैं सिंधी समाज के काफी मेहनत कर समाज को उनका हक दिलाएंगे। अब महेश सुखरामानी महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्य अध्यक्ष बनते है उल्हासनगर वासियों का सिंधू भवन और राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद( NCPSL),सिंधी भाषा के लोगों को ओबीसी आरक्षण के कामों की की उम्मीद जग गई है।
शौर्य टाइम्स की तरफ से महेश सुखरामानी को महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी को कार्य अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं देता और आशा करता है की सिंधी समाज के भाषा और उनके कामों को जल्द से जल्द पूरा करेंगे।