शहर को एक शानदार सौगात डॉ बालाजी किणीकर की तरफ़ से: जगदीश तेजवानी


उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
दशहरा मैदान उल्हासनगर 5 में शासन की तरफ़ से डॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदे व डॉ. बालाजी किणीकर के प्रयास व निधि से क्रीड़ा संकुल में बैडमिंटन कोर्ट (बैडमिंटन टर्फ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स) का निर्माण किया गया हैं उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी व डॉ व सी ए एसोसिएशन की मांग व लगातार फ़ॉलो अप से शानदार काम पूर्ण हुआ औऱ उल्हासनगर वासियों को एक नई सौगात आमदार डॉ. बालाजी किणीकर द्वारा दी गई जिसका जल्द ही उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे व सांसदरत्न डॉ . श्रीकांत एकनाथ शिंदे के शुभ हाथों से होगा।
उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी ,परमानन्द गेरेजा , डॉ. विराज पमनानी ,डॉ. गुँजन डोडवानी , सी.ए. नवीन कुकरेजा ,हीरो मूलचंदानी , पूर्व वाईस प्रिंसिपल नंदकुमार वगारिया , दिनेश मीरचंदानी , अनिल माखीजा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने सराहनीय कार्य के लिये डॉ बालाजी किणीकर से मिलकर धन्यवाद दिया।