Breaking NewsheadlineUlhasnagar
उल्हासनगर में बच्चों के खेलने का गणगौर चौक ग्राउंड भू माफियाओं के कब्जे में।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर महानगर पालिका द्वारा आरक्षित छोटे बच्चों के खेलने की जगह पर उल्हासनगर के भू माफियाओं द्वारा कब्जा शुरू हो गया है।उल्हासनगर १ तेजुमल चक्की गणगौर चौक ग्राउंड भू माफियाओं के चपेट मैं आ चुका है और उस ग्राउंड पर भू माफियाओं द्वारा वहा पर पत्रे लगा कर काम शुरू भी कर दिया है।यह ग्राउंड बच्चों के खेलने खुद के लिए आरक्षित है परंतु आज उस जगह पर दादागिरी कर उल्हासनगर के भू माफियाओं द्वारा काम शुरू कर हड़पा जा रहा है।
शौर्य टाइम्स उल्हासनगर महानगर पालिका के आयुक्त से यह अपील करता है जल्द से जल्द उस भू माफिया पर कारवाई करें और उस ग्राउंड को अपने ताबे मैं ले।