Ulhasnagar Breaking NewsUlhasnagar Crime
जय साईंबाबा सोसायटी रिडेवलपमेंट विवाद में बिल्डर नंदवाणी, कस्तूरी शेट्टी, मधु लासी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर ३ की जय साईंबाबा सोसायटी पुनर्विकास मामले में सेंट्रल पुलिस स्टेशन ने आज बिल्डर नंदवाणी, सेक्रेटरी कस्तूरी शेट्टी और उल्हासनगर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की मधु लासी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। इसी मामले में बिल्डिंग खाली कराने का ठेका लेने वाले उल्हासनगर राष्ट्रवादी पार्टी की प्रवक्ता कमलेश निकम को भी आरोपी बनाया जा सकता है।
५५ वर्षीय कंचन सुनील कुकरेजा की शिकायत पर सेंट्रल पुलिस स्टेशन में ६ मार्च २०२३ की रात आईपीसी की धारा ४५२, ३२३ और १४३ के तहत एफआइआर दर्ज किया गया है।
अमन टाकीज के पास स्थित जय साईंबाबा को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी चार मंजिली है और इसमें ५० फ्लैट्स हैं। श्रद्धा कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक नंदवाणी इसे पुनर्विकास करना चाहता है। इसके लिए उसने बिल्डिंग खाली कराने का ठेका कमलेश निकम को दिया हुआ था। कंचन कुकरेजा ने १८ जनवरी २०२३ को कल्याण कोर्ट में सिविल सूट फाइल किया हुआ है। बावजूद इसके उल्हासनगर महानगरपालिका ने २५ फरवरी २०२३ को पानी और बिजली विभाग ने २७ फरवरी २०२४ को बिजली का कनेक्शन काट दिया। २७ फरवरी को ही कुछ लोग गए और उसमें रह रहे लोगों के साथ गाली गलौज कर, धमकी देकर उन्हें बिल्डिंग से निकाल दिया। इसी मामले में आज सेंट्रल पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।