मंगेश चिवटे जी व गणपती कांबले के मार्गदर्शन में शिवसेना वैधकीय मदद कक्ष उल्हासनगर शहर—कक्ष प्रमुख बिपिन सिंग ने की पीड़ित महिला की मदद करके दिलवाया जीवन दान।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
शिवसेना वैधकीय मदद कक्ष उल्हासनगर शहर — कक्ष प्रमुख के बिपिन सिंग ने एक बदलापुर की पीड़ित महिला जिसका इलाज उल्हासनगर की मध्यवर्ती हॉस्पिटल उल्हासनगर ३ मैं चल रहा था परंतु उस पीड़ित महिला को वहा के डॉक्टरों की अन देखी से उक्त महिला को ठीक से उपचार नहीं मिल रहा था जिसकी शिकायत शिवसेना वैधकीय मदद कक्ष उल्हासनगर शहर — कक्ष प्रमुख बिपिन सिंग को मिली उसके बाद बिपिन सिंग व उसके साथी उल्हासनगर के मध्यवर्ती हॉस्पिटल मैं जाके वहा के डॉक्टरों से बात करके महिला का सही तरीके से इलाज चालू करवाया जिसके बाद उक्त महिला ने शिवसेना वैधकीय मदद कक्ष उल्हासनगर शहर — कक्ष प्रमुख बिपिन सिंग व उनेके साथियों का आभार व्यक्त किया। इस वक्त शिवसेना वैधकीय मदद कक्ष उल्हासनगर शहर — कक्ष प्रमुख बिपिन सिंग,प्रमोद पांडेय,जयकुमार केनी व गणपती राम कांबले का आभार व्यक्त कर खूब खूब धन्यवाद किया।