महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी और सहयोग फाउंडेशन द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
१८ मार्च, २०२३ को एम.एम.के. कॉलेज लिंकिंग रोड ,बांद्रा वेस्ट मुंबई जहां पर महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी और सहयोग फाउंडेशन द्वारा महान कवि और लेखक वासुदेव मोही की प्रेममयी स्मृति में वर्तमान हिका हसीन शाम कवि सम्मेलन रखा गया था जहां पहुंचे महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष महेश सुखरामानी जी ,और महेश सुखरामानी को ताज और स्वाल पहना कर स्वागत सम्मान किया गया और आदि लोगों का भी स्वागत सम्मान किया गया ।
इस मौके पर डॉ. विनोद आसुदानी ,हरी चोइथानी ,डॉ. संध्या कुंदनानी, वीरू बी दुलानी , शोभा मल्ही चंदानी , वाशु बिरजवानी ,बरखा खुशलानी , चन्दर तलरेजा उपस्थित थे।