Breaking NewsheadlineUlhasnagar

शिवसेना शहर प्रमुख राजेंद्र सिंग (भुल्लर) महाराज व माजी आमदर पप्पू कालानी ने गणगौर चौक ग्राउंड को भू माफियाओं से बचाने का दिया आश्वासन।

 


उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा

उल्हासनगर महानगर पालिका द्वारा आरक्षित छोटे बच्चों के खेलने की जगह पर उल्हासनगर के भू माफियाओं द्वारा कब्जा किया जा रहा था ।उल्हासनगर १ तेजुमल चक्की गणगौर चौक ग्राउंड पर भू माफियाओं द्वारा वहा पर पत्रे लगा कर काम शुरू भी कर दिया था।यह ग्राउंड बच्चों के खेलने खुद के लिए आरक्षित है परंतु आज उस जगह पर दादागिरी कर उल्हासनगर के भू माफियाओं द्वारा काम शुरू कर हड़पा जा रहा है इसकी खबर लगते ही स्थानिक रहवासियों का विरोध और आंदोलन शुरू हो गया था जिसके बाद यह खबर उल्हानसागर शिवसेना के शहर प्रमुख राजेंद्र सिंग भुल्लर महाराज को मिलते ही वहा पौच गए। गणगौर चौक ग्राउंड पे अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे, तो स्थानीय नागरिकों ने एकजुट होकर इसका विरोध किया और शिवसेना के शहर प्रमुख श्री राजेंद्रसिंह भुल्लर (महाराज) और पूर्व विधायक दबंग पप्पू कालानी को मदद के लिए तुरंत पौच गए और  इस वक्त शिवसेना शहर प्रमुख भुल्लर महाराज ने स्थानीय नागरिकों को आश्वासन दिया कि यह मैदान खाली रहेगा और भविष्य में कोई भी इसमें प्रवेश नहीं करेगा यदि यहां कब्जा करने या कुछ भी करने का प्रयास किया जाता है उस भू माफिया पर कानूनी कार्रवाई होगी ।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नगरसेवक मनोज लासी, जयकुमार केनी, भाजपा के सुनील राणा, मनसे के मैनुद्दीन शेख, भाजपा के सतीश मराठे, प्रमोद पाण्डेय, अमित मोहिले, नीलेश माने, विक्की चौहान, बिपिन सिंह, कल्पेश वाघ सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

शौर्य टाइम्स उल्हासनगर महानगर पालिका के आयुक्त से व उल्हासनगर प्रांत अधिकारी यह अपील करता है जल्द से जल्द उस भू माफिया पर कारवाई करें और उस ग्राउंड को अपने ताबे मैं ले।




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights