महाराष्ट्र सिंधी साहित्य अकादमी का बजट बढ़ाने की मांग को लेकर सांस्कृतिक मंत्री के मिले नवनियुक्त कार्याध्यक्ष महेश सुखरामानी।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
सिंधु दर्शन यात्रा हेतु सब्सीडी की मांग की उल्हासनगर (नि.सं.) महाराष्ट्र सिंधी साहित्य अकादमी के नवनिर्वाचित कार्याध्यक्ष महेश सुखरामानी मंगलवार को वरिष्ठ मार्गदर्शक व भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लदाराम नागवानी के साथ महाराष्ट्र के सांस्कृतिक तथा सिंधी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष सुधीर भाऊ मुनगुटीवार से मुलाकात की. इस अवसर पर उक्त नेताओं मंत्री महोदय से अकादमी का बजट बढ़ाने तथा सिंधी समाज की प्रतिष्ठा से जुड़ी सिंधु दर्शन यात्रा हेतु सब्सीडी देने की मांग भी की. कार्याध्यक्ष बनने के लिए श्री सुखरामानी की सांस्कृतिक मंत्री से यह पहली मुलाकात थी।
उक्त जानकारी देते हुए महाराष्ट्र सिंधी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष महेश सुखरामानी ने बताया कि, राज्य के सांस्कृतिक मंत्री सुधीरभाऊ मुनगुटीवार से मुलाकात हुई. यह मुलाकात काफी अच्छी माहौल में हुई. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हमने मंत्री महोदय से महाराष्ट्र सिंधी साहित्य अकादमी का बजट बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि आगामी ३ वर्षो के कार्यक्रमों हेतु अकादमी को ५ करोड़ रूपये का बजट आवंटित किया जाये. श्री सुखरामानी ने बताया कि इसके अलावा हमने मंत्री महोदय से दिल्ली,छतिसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की तरह महाराष्ट्र सरकार द्वारा भी लेह-लद्दाख में आयोजित होने वाली सिंधु दर्शन यात्रा में जाने वाले भक्तों को सब्सीडी देने की मांग की ताकि सिंधी समाज के लोग अधिक से अधिक संख्या में इस धार्मिक यात्रा का लाभ ले सकें जिसकी शुरूआत पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी जी ने करीबन २० वर्ष पूर्व की थी।
महाराष्ट्र राज्यता सिंधी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष महेश सुखरामानी ने बताया कि राज्य के सांस्कृतिक मंत्री सुधीरभाऊ मुनगुटीवार जी से मुलाकात काफी अच्छे माहौल में हुई और उन्होंने हमारी मांगों को न सिर्फ धैर्य पूर्वक सुना, बल्कि जल्द से जल्द सकारात्मक सहयोग का भी भरोसा दिलाया. मंत्री महोदय ने अकादमी का बजट बढ़ाने को सैद्धातिंक रूप से मान्य करते हुए सिंधु दर्शन यात्रा के लिए सब्सीडी देने का मुद्दा राज्य केबिनेट की बैठक में रखने का आश्वासन दिया. इस मुलाकात के दौरान श्री सुखरामानी व दादा लदाराम नागवानी जी ने सांस्कृतिक मंत्री को भगवान झुलेलाल की एक मनमोहक तस्वीर भी आभार स्वरूप भेंट की।