योगी मुंशी जल्द होगा सलाखों के पीछे—उल्हासनगर पुलिस स्टेशन सीनियर फूलपागारे।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
योगेंद्र ऊर्फ योगी मुंशी के खिलाफ १० दिन पहले यानी उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में ३० मार्च २०२३ को विविध आईपीसी धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था परंतु आज १० दिन बीत जाने के बावजूद आज तक योगेंद्र (योगी) मुंशी पुलिस की पकड़ से दूर है।
आज ८ अप्रैल २०२३ शनिवार को १२ बजे मोहित हरिसिंघानी,प्रेम झमनानी,नीतू विश्वकर्मा और दिनेश मीरचंदानी उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के सीनियर फूलपागारे से मुलाकात की । सिंधी समुदाय और उल्हासनगर शहर के खिलाफ अपमानित करने वाले आरोपी योगेंद्र (योगी) मुंशी के खिलाफ दर्ज FIR पर जल्द करवाई करने की मांग की इसपर सीनियर फूलपागारे ने यह आश्वाशन दिया की जल्द से जल्द आरोपी योगेंद्र (योगी) मुंशी सलाखों के पीछे होगा और कानूनी सजा मिलेगी।
अब सवाल यह उठता है की उल्हासनगर शहर में लाखों की तादाद में सिंधी समाज के लोग रहते है और कई सारे सिंधी संघटन चलाने वाले चालक—मालाक जो आने वाले हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी १० अप्रैल को ५५ वा साल सिंधी भाषी दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया जायेगा वो भी लाखों सिंधी संघटन के नेतृत्व में।
शौर्य टाइम्स का अब स्वाला यह उठता है की योगी मुंशी की खिलाफ एफआईआर पर भी इन सिंधी संघटन के चालक मालाक ने क्यों थामी है चुपी?