Breaking NewsheadlineHeadline TodaypoliticsUlhasnagar

वीर सावरकर अमर रहे के नारों से गूंज उठा उल्हासनगर शहर।

 

उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा

महाराष्ट्र में महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को लेकर जनता सड़कों पर नजर आ रही है। मंगलवार की शाम को वीर सावरकर के सम्मान में उल्हासनगर में भी सावरकर गौरव यात्रा निकाली गई। वीर सावरकर अमर रहे के नारों से पूरा उल्हासनगर शहर गूंज उठा।इस गौरव यात्रा में हर तरफ भगवा ही भगवा नजर आ रहा था।अंडमान की जेल में आजीवन कारावास की सजा के दौरान स्वतंत्र वीर सावरकर (Swatantra Veer Savarkar) ने बहुत कुछ सहा इस दौरान लोगों ने “Savarkar के सम्मान में BJP शिवसेना मैदान में” नारे लगा रहे थे। नारों में अंग्रेजों से संघर्ष में सावरकर के महान योगदान को भी याद किया गया। बताते चलें कि “सावरकर” पर हाल के दिनों में राहुल गांधी समेत कई बड़े कांग्रेस नेताओं ने निशान साधा था। आजादी की लड़ाई में सावरकर के संघर्ष और बलिदान का कांग्रेस के नेता खिल्ली उड़ाते रहते हैं इस लिए महाराष्ट्र राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की थी कि सावरकर गौरव यात्रा का आयोजन प्रदेश की २८८ सीटों में किया जाएगा और आज इसी के चलते उल्हासनगर शहर में वीर सावरकर गौरव यात्रा उल्हासनगर ५ से उल्हासनगर १ तक निकाली गई। इस यात्रा के बीच उल्हासनगर रेलवे स्टेशन पर वीर सावरकर चौक पर उल्हासनगर के भाजपा और शिवसेना के नेताओं द्वारा पुतले पर माल्यार्पण किया और आशीर्वाद लिया। इस यात्रा में आए हुए लोगों को मी सावरकर की टोपी और आम्ही सारे सावरकर के मफलर दिए गए।इस यात्रा मैं उल्हासनगर भाजपा और शिवसेना के हजारों पदाधिकारी मौजूद थे।

इस यात्रा में उल्हासनगर शहर के आमदार कुमार ऐलानी,महेश सुखरामनी,दीपक छतलानी,प्रदीप रामचंदानी, लखी नथानी,मीना एलानी,किशोर वनवारी,लाल पंजाबी, जमनू पुरस्वानी,मनोहर खेमचंदानी, शिवसेना से अरुण आशान,रमेश चव्हान,सुशील पवार, सिद्धांत चव्हान,भुल्लर महाराज,राजेंद्र चौधरी, बाला श्रीखंडे,गोपी गायकवाड,सुनील (भाई) कलवा सिंह, कलवंत सिंह सहोटामुख्य तौर पर इस गौरव यात्रा में शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights