उल्हासनगर शहर के प्रसिद जीन्स व्यापारी (रोल बेचने वाले) को ठगी के मामले में राजस्थान पुलिस ने के के टेक्सटाइल्स के मालाक कुमार डोडेजा को किया गिरफ्तार।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर ५ जीन्स मार्केट के प्रसाद जीन्स व्यापारी ( रोल बेचने वाले) के के टेक्सटाइल्स के माला कुमार डोडेजा को आज राजस्थान भीलवाड़ा प्रताप नगर पुलिस ने आज उल्हासनगर ५ से गिरफ्तार कर लिया है बता दे की जनवरी २०२३ मैं राजस्थान भीलवाड़ा प्रताप नगर पुलिस स्टेशन में उल्हासनगर के जीन्स व्यापारी (रोल बेचने वाले) के के टेक्सटाइल्स के मालाक कुमार डोडेजा और संजय डोडेजा पर आईपीसी की धारा ४२० और ४०६ के तहत मामला दर्ज किया था जिसके चलते गिरफ्तारी हुई है। बता दे की मामला कुछ ऐसा है उल्हासनगर के जीन्स व्यापारी (रोल बेचने वाले) के के टेक्सटाइल्स के मालाक कुमार और संजय डोडेजा उल्हासनगर ५ के प्रसिद जीन्स व्यापारी (रोल बेचने वाले) है इन्होंने राजस्थान के गगरानी जो की जीन्स के कपड़े (जीन्स के रोल वाले ) व्यापारी है उनसे लाखों का माल उधारी पे लिया था परन्तु माल मिलने के बाद के के टेक्सट्लाइज के मालिक कुमार और संजय डोडेजा उनको अपना चेक दिया और चेक बाउंस करवा दिया जिसकी शिकायत व्यापारी गगरानी ने राजस्थान के भीलवाड़ा प्रताप नगर पुलिस स्टेशन मैं दर्ज करवाई जिसके बाद राजस्थान भीलवाड़ा प्रताप नगर पुलिस स्टेशन ने एक वारंट देकर हाजिर होने को कहा था परंतु कुमार और संजय डोडेजा इस नोटिस को नजरंदाज किया जिसके बाद आज कुमार डोडेजा को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और आगे की करवाई शुरू कर दी।