Breaking NewsheadlineHeadline TodayUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
उल्हासनगर ५ के डंपिंग ग्राउंड से लगकर पानी की टंकी लिकेज,कई महीनों से हजारों लीटर पानी हो चुका है बर्बाद।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर ५के डंपिंग ग्राउंड से लगकर पानी की टंकी लिकेज है, महिनों से हजारों लीटर पानी बह रहा है, लोग वहां नहाने का भी आनंद लेते दिखाई दे रहे है।ऐसे ही टंकी बहती रही तो कोई भीषण दुर्घटना होकर स्थानीय झुग्गिवासियों को तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है।उल्हासनगर मनपा प्रशासन इस गम्भीर विषय पर ध्यान दें ऐसी मांग कॉंग्रेस नेता किशोर धडके द्वारा की गई है।