उल्हास स्टेशन गौशाला को उल्हासनगर ३ में संजय गांधी नगर से जोड़ने वाले पुल का निर्माण जल्द शुरू होनेकी सम्भावनाऐं प्रबल होते दिखाई दे रही है।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
वालधुनी नदी पर बने इस पुल को यूएमसी पहले ही खतरनाक हालत के कारण १ साल पहले ध्वस्त कर चुकी है, पुल से संलग्न उल्हासनगर ४ विभाग को पानी सप्लाई करने वाली पाइप लाइन गई है, निर्माण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वहां अभी पानी की पाइपलाइन के लिये सिमेंट के खम्बे बनाये जा रहे है, काफी ऊंचाई पर से पानी की पाइपलाइन जे लिये व्यवस्था की जा रही है ताकि बाढ़ का तेज बहाव भी पाइपलाइन को ध्वस्त ना कर पाये, पानी की पाइप लाइन शिफ्ट होते ही पुल का काम शुरू हो जायेगा, पाइपलाइन शिफ्ट करने हेतु सामग्री गौशाला के पास कार्य शुरू हो चुका है,
ज्ञात हो कि, उमनपा जलवितरण विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि दिसम्बर २०२२ के अंत तक पाइपलाइन स्थानांतरित करने के बाद तुरंत ही पुल निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा, प्रशासन द्वारा दिये आश्वासन को ६ महीने हो गये पूरा नहीं किया गया और वालधुनी नदीपुल निर्माण नहीं शुरू हुआ,परंतु अब जल्द ही पाइपलाइन शिफ्ट होकर पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा ऐसी जानकारी प्राप्त हुई।