उत्तर भारतीय समाज की समस्याओं को लेकर भाजपा नेताओं ने आमदार कुमार आयलानी से की मुलाकात






उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर। उत्तर भारतीय समाज की विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर शनिवार को भाजपा उत्तर भारतीय समाज के नेता और कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल आमदार कुमार आयलानी से मिला। इस दौरान नेताओं ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और विस्तार से अपनी समस्याओं पर चर्चा की।
बैठक में मुख्य रूप से जिला संगठन में महासचिव पद पर नियुक्ति न किए जाने, सरकार की विभिन्न समितियों में शामिल किए जाने तथा अन्य पार्टियों से आए नेताओं को प्राथमिकता न देने जैसे मुद्दों पर संवाद हुआ।
आमदार कुमार आयलानी ने नेताओं की बातों को गंभीरता से सुनते हुए प्रत्येक मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की और जल्द से जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही टेम्पो चालक-मालक संघ की समस्याओं का भी निराकरण इस बैठक में किया गया।
इस अवसर पर लालबिहारी यादव, होमनारायण वर्मा, राकेश पाठक, मंडल अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, अरविंद मिश्रा, बच्चन तोमर समेत अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



