Breaking NewsheadlineHeadline TodayUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
जीवदया संस्थान की दुसरी ब्रांच समाजसेवी मित्रों की उपस्थिति में शुरू की गई।
उल्हासनगर,: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर ४ सरकारी अस्पताल के नज़दीक ही जीवदया संस्थान सेवा धाम हॉस्पिटल जो कि कई सेवा के कार्य कर रहा है, डायलिसिस की सुविधा वाजिब दामों पर एक्सपर्ट डॉक्टर्स की निगरानी में हज़ारों मरीज़ों का इलाज करनेवाले दादा रमेश दयारामानी जी के मार्गदर्शन में आज जीवदया संस्थान की दुसरी ब्रांच उल्हासनगर ३ सिंधु युथ सर्कल के बाजुमे बनानी हॉल के सामने शहर के समाजसेवी मित्रों की उपस्थिति में शुरू की गई।