सिंधी साहित्य से जुड़े कार्य उल्हासनगर में लगातार जारी: महेश सुखरामानी
उल्हासनगर:नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर शहर में सिंधी साहित्य से जुड़े कई कार्य लगातार जारी है और सिंधी सांस्कृतिक को उल्हासनगर में ही नही पूरे महारष्ट्र में बढ़ाया जा रहा है । यह बात महाराष्ट्र सरकार राज्य सिंधी सहित्य के अकादमी के कार्य अध्यक्ष महेश सुखरामानी ने कही है ।आगामी २५ मई को उल्हासनगर के मिराज सिनेमा ग्रह में युग पुरुष श्री संत टेऊँ राम महाराज जी पर एक सिंधी फ़िल्म शाम ५ बजे रिलीज हो रही है महाराष्ट्र भारतीय सिंधु सभा व महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकैडमी के कार्य अध्यक्ष महेश सुखरामनी ने कहा है कि इस फ़िल्म को उल्हासनगर सिंधी समुदाय के लोग जरूर देखें इससे सिंधी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। इसी फिल्म को लेकर शनिवार के दिन आज इस फ़िल्म के डायरेक्टर गोपाल रागनी और एक्टर सोनू विष्णानी का शाल डाल कर महेश सुखरामानी ने स्वागत व सम्मान किया और उनको झूलेलाल भगवान की प्रतिमा भेंट दिया। जिस पर वहाँ पर उपस्थित कई लोगो ने कहा कि सभी लोगो को आप से बहुत ही प्रोत्साहन मिल रहा है और उल्हासनगर में सिंधी संस्कृतिक कार्यक्रम भी आप द्वारा लगातार किये जा रहे है यह हम सब के लिए बहुत ही अच्छी पहल है। महेश सुखरामानी ने लोगो से अपील किया है कि इस फ़िल्म को लोग जरूर देखें और सिंधी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा दें।