उल्हासनगर लाट का माल बेचने वाले कुछ झोलाछाप जीन्स व्यापारी जाके बैठे नई एसोसिएशन की गोद में।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर ५ का जीन्स मार्केट जो की भारत का सबसे बड़ा जीन्स मार्केट माना जाता है और उल्हासनगर शहर से ही लगभग पूरे देश विदेश में जीन्स जाती है,परंतु आजकल यह मार्केट झोलाछाप व्यापारियों से भर चुका है यहां का व्यापारी GST डिपार्टमेंट को चुना लगाकर कबूतर GST ( नकली GST नंबर) करके देश को लाखों का चूना लगा चुका है। आज यह मार्केट के व्यापारी लोग अपने है, व्यापारियों को लूटने और ठगने पे आ चुके है। यह मार्केट के कुछ झोलाछाप व्यापारी लाट का बनाकर अपने ही लोगों को लूट रहे है। यह लाट के काम में उल्हासनगर जीन्स बनाने वाले मेकर और कुछ झोलाछाप व्यापारी धनी लोगों को लूटकर अपना मुनाफा कमाने में लगे और माजे की बात यह है की इन व्यापारियों और मेकर को सरक्षण देने का काम उल्हासनगर ५ की नई व्यापारी एसोसिएशन कर रही है।जिससे मेकर और झोलाछाप व्यापारियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है।
आइए जानते और समझते है कैसे मेकर और झोलाछाप व्यापारी करते है लाट के माल को त्यार?
उदाहरण के तौर पर राम,शाम और मिकी जिसमें राम मेकर है,शाम झोलाछाप व्यापारी है और मिकी एक धनी है। मिकी एक बड़ा व्यापारी होने के नाते राम को जीन्स बनाने का काम देता है। और राम को, अपना जीन्स का रोल देके जीन्स बनाने को बोलता है। एक जीन्स के रोल से १२ जीन्स के पीस बनते है,परंतु राम लालची होने के वजह से राम मिकी को बोलता है की इस से सिर्फ आपके ११ पीस बनेंगे ऐसे करके राम जीन्स मेकर हजारों जीन्स का मिकी को चुना लगता है। और राम वही झोल वाले पीस यानी लाट का माल जिसपे दूसरे का स्टीकर लगाके उसके बाद बनाके वह माल शाम झोलाछाप व्यापारी को मार्केट के कम भाव से बचते है ऐसे करके उल्हासनगर ५ के मेकर लोग उल्हासनगर के धनी लोगों को चुना लगाकर पूरा मार्केट बरबाद करने पर तुले है। इसमें कई मेकर धनी का माल लेकर भी फरार हो जाते है परंतु सच यह है की वो फरार नही होते है इसके पीछे झोलाछाप व्यापारियों का हाथ होता और उसकी माल को वह लाट का माल बताकर बेचते है।
बता दें की यह पूरा लाट का माल बेचने का काम उल्हानसागर ५ छोटू डॉक्टर वाली गली में और हाल ही में उल्हासनगर लाल साई द्वारा बनाए हुए मंदिर के पास चलता है।
शौर्य टाइम्स अपनी अगली न्यूज में उन सभी लाट के माल बेचने वाले व्यापारियों और मेकर का नाम के साथ पर्दाफाश करेगा।