” सिंधु मेला, बरसो न विसार ” सिंधी सामाजिक कार्यक्रम महेश सुखरामनी के सहयोग से सम्पन्न।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर में २०१४ से हर साल की तरह इस साल भी सिंधु एजुकेशन सोसायटी द्वारा ” सिंधु मेला, बरसो न विसार ” सिंधी समर कैम्प का फिनाले भव्य तरीके से उल्हासनगर ३ शहीद जनरल अरुणकुमार वैद्य सभागृह टाउन हॉल मे शनिवार तारीख ३ जून की शाम ५ बजे सिंधी साहित्य अकादमी के कार्य अध्यक्ष महेश सुखरामनी के सहयोग अच्छो तरह से सम्पन्न हुआ. सिंधु मेला के इस कैम्प में ” ए स्टेप एसोसिएशन ” ने भी बहुत ही शानदार साथ दिया है। स्वामी शांतिप्रकाश इंगलिश हाई स्कूल, पेट ऑक्सफोर्ड स्कूल, होली चाइल्ड कान्वेंट स्कूल, न्यू इंगलिश हाई स्कूल और एनसीटी कान्वेंट स्कूल ” ए स्टेप एसोसिएशन ” के मुख्य सदस्य हैं। इस साल नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ सिंधी भाषा ओर महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्य अध्यक्ष महेश सुखरामनी ने अखिल भारतीय सिंधु सभा के राष्टीय अध्यक्ष दादा लदाराम नागवानी के नेतत्व में इस कायक्रम में अपना शानदार साथ देकर इस कैम्प को सहयोग किया है। इस खास मौके पर श्री राम जवाहरानी, महाराष्ट्र राज्य सिन्धी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष श्री महेश सुखरामानी और सिंधु मेला की पूरी टीम, श्रीमती रेखा ठाकुर वलेछा, श्री राकेश काररा, श्री नंद अंबवानी, श्रीमती वर्षा अंबवानी, श्रीमती नेहा पेसवानी, श्री दिनेश रोहड़ा, कुमारी मंजू साजनानी, श्री जय हीरो, श्री निखिल राजपाल ओर भाविक अंबवानी द्वारा प्रस्तुतीकरण से सभी शहरवासीयों ने इस शानदार कार्यक्रम का लाभ लिया। इस खास कार्यक्रम में महाराष्ट्र राज्य सिंधी सहित्य अकादमी के कार्य अध्यक्ष महेश सुखरामनी का सभी लोगो अपनी अपनी तरह से शानदार तरीके से स्वागत किया। इस खास मौके पर अखिल भारतीय सिंधु सभा के राष्टीय अध्यक्ष दादा लदाराम नागवानी और महाराष्ट्र राज्य सिंधु सभा के राष्टीय अध्यक्ष दादा लदाराम नागवानी विशेष रूप से उपस्थित थे.इस कार्यकर्म में उल्हासनगर के विधायक कुमार अयलानी, पूर्व नगरसेवक भाजपा लाल पंजाबी भी उपस्थित थे।