” द आर्ट ऑफ यूपीएससी ” सेमिनार महेश सुखरामानी के नेतृत्व में सम्पन्न।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
सिंधी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु सिंधी विद्यार्थियों के लिए नेशनल काउंसिल प्रमोशन फ़ॉर सिंधी लेंग्वेज और महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी, उदय अकादमी नागपुर के साथ मिलकर १५ जुलाई दिन उल्हासनगर ३ के शहीद जनरल अरुणकुमार वैद्य सभाग्रह टाउन हॉल में “द आर्ट ऑफ यूपीएससी” निशुल्क सेमिनार आयोजित किया गया, इस सेमिनार में,
श्री लोहित मटानी, आईपीएस यूपीएससी द्वारा जुड़ी बारीकियों पर रोशनी डाली गई,एनसीपीसीएल के डायरेक्टर श्री रवी टेकचंदानी जी उपस्थित रहे, डॉक्टर प्रोफेसर दिनेश गुप्ता जी विद्यार्थियों में उत्साह भरा, दादा लधाराम नागवानी जी ने अपने अनमोल जीवन अनुभव विधार्थियों के साथ बांटे, इनके साथ यूपीएससी के क्षेत्र की अनुभवी शख्सियतों ने विद्यार्थीयों का मार्गदर्शन किया।
इस सेमिनार में एनसीपीसीएल, महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी, उदय अकादमी और कोर कमेटी के मेम्बर्स ने विधार्थियों को मार्गदर्शन किया,उक्त सेमिनार का आयोजन श्री महेश सुखरामानी, महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी कार्याध्यक्ष, श्रीमती रेखा ठाकुर वलेछा, सेक्रेटरी, सिंधु एजुकेशन सोसायटी, डॉक्टर लाल तनवानी, डायरेक्टर, पदमा कोचिंग क्लासेस, डॉक्टर मंजू लालवानी पाठक, प्रिंसिपल, सीएचएम कॉलेज, श्री विजय माखीजा, सेक्रेटरी, ए स्टेप एसोसिएशन द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।