राष्ट्रवादी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग उल्हासनगर शहर उल्हासनगर १ शहाड फाटक मेन रोड पर स्थानिक लोगों द्वारा स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग पूरी की गई।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
राष्ट्रवादी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग उल्हासनगर शहर उल्हासनगर १ शहाड फाटक मेन रोड पर स्थानिक लोगों द्वारा स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग पूरी की गई।
इस समस्या की जानकारी अल्पसंख्यक शहर जिलाध्यक्ष मोनू सिद्दीकी को स्थानीय लोगों ने जब बताया कि यहां बहुत से हादसे हो चुके हैं। पिछले ६ महीनों में बहुत से लोगों ने अपनी जान गवा चुके है, तो मोनू सिद्दीकी ने तुरंत उल्हासनगर महानगरपालिका के आयुक्त अजीज शैख और अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर को निवेदन देकर जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की गई जिस पर प्रशासन ने तत्काल वहां पर ब्रेकर लगाएं।
ब्रेकर लगाने की खुशी में स्थानीय लोग शब्बीर भाई, मुन्ना भाई, नजा़ शैख, वसीम शैख,अशफाक खान और अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मोनू सिद्दीकी कार्य अध्यक्ष फिरोज खान द्वारा मनपा प्रशासन व आयुक्त का तहे दिल से धन्यवाद किया।