बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजेताओं का मुख्य अतिथि जगदीश तेजवानी ने किया सम्मान।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
आज कालाणी स्कूल में डॉ.- सी.ए. एडवोकेट व सामाजिक कार्यकर्ताओं के संयुक्त प्रयास से बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित उल्हासनगर भाजपा व्यापारी सेल ज़िलाध्यक्ष श्री जगदीश तेजवानी ने खिलाड़ियों की हौसला अफज़ाई की व विजेता भारत आहूजा – भीमा धामी व उपविजेता रवि कटारिया – गुलाब मुल्तानी को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया विजेता जोड़ी व उपविजेता जोड़ी के अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले ऑर्गनाइजर स्पॉन्सर डॉ. चंदन वाटवाणी , डॉ. विराज पमनानी , डॉ गुँजन डोडवाणी , हीरो मूलचंदानी , अनिल माखीजा सहित कई प्रतियोगी व सुनील सुखेजा ,दिनेश मीरचंदानी , एडवोकेट तायड़े शामिल हुए।