नवी मुंबई वाशी के झूलेलाल मंदिर मे चालिया मेला पर दर्शन करने पहुंचे महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष महेश सुखरामानी।
मुंबई: नीतू विश्वकर्मा
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आज दिनांक २५/०८/२०२३ को वाशी डीपो स्थित झूलेलाल चायरिटएबल ट्रस्ट झूलेलाल मंदिर में चालिया समापन पर मंदिर के ट्रस्टी सुभाष गोगिया व सभी सदस्यो द्वारा चालिया मेला आयोजित किया गया इस वक्त महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष श्री महेश सुखरामानी और अखिल भारतीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संकर नागराणी के हाथों दीप प्रज्ज्वलित कर बहेरना साहेब की पूजा अर्चना कर चालियो मेले की शुरूवात की गई , जहां पर कटनी के पालक मंडली द्वारा संस्कृत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया ।
झूलेलाल चायरिटएबल ट्रस्टी के अध्यक्ष सुभाष गोगिया व सभी सदस्यो द्वारा महेश सुखरामानी और संकर नागराणी का शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।
महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष श्री महेश सुखरामानी ने हांथ जोड़कर भगवान झूलेलाल के दर्शन कर भारत देश में सुख शांति व भगवान झूलेलाल की महिमा सभी पर बनी रहे कामना की।