शिवसेना शहर प्रमुख भुल्लर महाराज द्वारा सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे के गोल मैदान स्थित कार्यालय में तीजरी पर्व के अवसर पर २ दिवसीय मुफ्त मेहंदी मेले का आयोजन ।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
सिंधी समाज में तीजरी पर्व का ख़ास महत्त्व है। इसी को ध्यान में रखते हुए कल्याण लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे व उल्हासनगर शिवसेना शहर प्रमुख राजेंद्र सिंह भुल्लर (महाराज भुल्लर) द्वारा तीजरी महापर्व के निम्मित माताओं व बहनों के लिए उल्हासनगर कैंप १, गोल मैदान, बांसुरी होटल के पास स्थित सांसद कार्यालय में २ दिवसीय मुफ्त मेहंदी मेले का आयोजन किया गया है। मेहंदी मेले में गुरुवार दिनांक ३१ अगस्त और शुक्रवार दिनांक १ सितंबर को सुबह ११ बजे से देर रात तक सभी माताओं व बहनों के हाथों में मुफ्त में मेहंदी लगाई जाएगी! ऐसे में शिवसेना शहर प्रमुख महाराज भुल्लर ने सभी महिलाओं से अपील की है कि वे मेहंदी मेले का लाभ अवश्य ले।