उल्हासनगर महानगर पालिका द्वारा निर्मित अस्पताल मुफ्त चिकित्सा फाउंडेशन नामक प्राइवेट कंपनी को क्यूँ..!!??
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
कुछ दिनों से मुफ्त चिकित्सा फाउंडेशन द्वारा फेसबुक और सोशल मिडिया पर प्रचार प्रसार हो रहा है कि उल्हासनगर की जनता को अब मुफ्त चिकित्सा का लाभ मिलेगा,कल्याण मुरबाड़ रोड म्हारलगांव स्थित उल्हासनगर महानगर पालिका द्वारा निर्मित अस्पताल मुफ्त चिकित्सा फाउंडेशन नामक प्राइवेट कंपनी को चलाने दिया जा रहा है, जो नवंबर २०२१ में स्थापित हुई, कम्पनी एक्ट में रजिस्ट्रेशन हुई यह कंपनी है,
जो प्लेटिनम हॉस्पिटल द्वारा संचालित है। मुफ्त चिकित्सा फाउंडेशन के धर्मादाय आयुक्त, चैरिटी कमिश्नर कार्यालय में पंजीकरण की जानकारी प्राप्त नहीं हो रही है। और ना ही उक्त कम्पनी द्वारा कोई चैरिटी का कार्य या कोई सामाजिक कार्य दिखाई दे रहा है।
बगैर किसी सार्वजनिक सुचना जारी किये उक्त अस्पताल निजी संस्था या व्यवसायिक कम्पनी को चलाने देनेका विरोध जताया जा रहा है। ज्ञात हो कि, उल्हासनगर महानगर पालिका द्वारा निर्मित कल्याण मुरबाड़ रोड म्हारलगांव में एक २०० बेड का बहु-विशेषज्ञ अस्पताल है और इसे पीपीपी आधार पर चलाने के लिए ठेका मुफ्त चिकित्सा फाउंडेशन प्लेटिनम अस्पताल प्रबंधन को दिया जाएगा।
प्लेटिनम हॉस्पिटल ने कोविड काल में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, एक विशिष्ट अस्पताल को १५ साल के लिए यह अस्पताल चलाने देनेके प्रयास से इसी अस्पताल की मोनोपोली हो जाएगी, ५ वर्ष अस्पताल चलानेकी अर्हता के आधार पर अन्य सेवाभावी अस्पताल और सामाजिक संघटनो को इस टेंडर प्रक्रिया में शामिल किया जाए ऐसी मांग उठ रही है।