उल्हासनगर में शांति का पैगाम हिंदू मुस्लिम भाई चारा की मिसाल।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
दिनांक २८/०९/२०२३ को “अनंत चतुर्थी” और दिनांक २९/०९/२०२३ को “ईद-ए-मिलाद” के जुलूस को भाईचारे के साथ संपन्न करने,एवम कायद सुव्यवस्था को बनाये रखने के लिए सबसे पहले महाराष्ट्र पुलिस व मुम्बई पुलिस को कोटि-कोटि धन्यवाद!
सभी को पता है की इस वर्ष “अनंत चतुर्थी”और “ईद-ए-मिलाद” जैसे महत्वपूर्ण त्योहार एक ही दिन आने के बाद मुस्लिम समाज ने शान्ति और सौहार्द बनाये रखने के लिए अपना ईद-ए-मिलाद का जुलूस एक दिन बाद २९/०९/२०२३ को निकाला।
महाराष्ट्र पुलिस और मुम्बई पुलिस ने दोनों दिन पूरी मेहनत के साथ कायदा और सुव्यवस्था को बनाये रखने में पूरे लगन के साथ मेहनत की जिसके लिए हिन्दू -मुस्लिम सभी समाज के लोग इनकी तारीफ के हकदार है।
इसके लिए उलासनगर मुस्लिम समाज रहे दिल से धन्यवाद करता है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री मान.एकनाथजी शिंदे साहब,उप मुख्यमंत्री श्री.फडणवीस साहब और श्री.अजित पवारजी का मुस्लिम समाज धन्यवाद अदा करता है।इन्होंने दिनांक २९/०९/२०२३ को राज्य में छुट्टी घोषित करके एक बेहतरीन मिसाल पेश की है।
हिंदू मुस्लिम भाई चारा की मिसाल कायम रहे शहर में शांति कायम रहे हिंदुस्तान में भाई चारा कायम रहे शांति भाई चारा कायम रहे सभी धर्म के लोगों ऐसी दुआएं पर्थना की गई गुरुवर्य अब्दुल भाई बाबा के साथ मिल कर दुवाए मांगी गई
उल्हासनगर महानगरपालिका के आयुक्त जनाब अज़ीज़ शेख साहब, परिमंडल -४ के पुलिस उपायुक्त श्री.पठारे साहब,हिल लाईन,विठ्ठलवाडी,मध्यवर्ती,और उल्हासनगर पोलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री.दिलीप फुलपगरे साहब,श्री.कड साहब सभी को धन्यवाद देते है। जिन्होंने ईद-ए-मिलाद के जुलूस को कामयाब बनाने में मुस्लिम समाज को सहकार्य किया।
सभी हिन्दू – मुस्लिम भाइयो की तरफ से और उल्हासनगर मुस्लिम समाज की तरफ से उपरोक्त सभी को शुक्रिया अदा करते है।
सभी पत्रकार भाई बहनों सामाजिक संघटन N g o ka धन्यवाद।
शुक्रिया अदा करनेवाले जनाब हाजी रिजवान साहब,जुबेर भाई, साबिरभाई शेख (इदरीसी)शाहिद अंसारी(,मुन्ना भाई )जनाब शकील खान,जनाब मन्नान खान,जनाब शेराज शेख,जनाब इरफान भाई (सिद्धार्थ नगर),जनाब मैनुद्दीन शेख,जनाब मोनू सिद्दीकी,डॉ आजाद शेख,अनिल सिन्हा और सभी हिन्दू – मुस्लिम भाई।