कुर्ला कैम्प प्लॉट को मजिप्रा द्वारा कब्ज़े में लेकर फ़िरसे बोर्ड लगाए गये।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर केम्प ५ के कैलाश कॉलोनी चौक से काली माता मंदिर आते समय कुर्ला केम्प रोड पर एक महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण का प्लॉट नम्बर ६३१ करीबन १ एकड़ का खुला प्लॉट है, प्लॉट ६ फ़ीट गड्ढे में था, कई सालों में उक्त प्लॉट ईमारत बनाते या तोड़ते समय बचा मलबा यानेकी डेब्रिज़ से भर चुका है,पिछले १ महिने से वहां कुछ गतिविधियां हो रही है।शेड बनाये जा रहे है, प्लॉट के अंदर कन्टेनर शेड रखा गया है।उक्त प्लॉट को उल्हासनगर मनपा द्वारा २ महीने पहले ही सील किया गया था, उक्त सील को तोड़कर वहां शेड बनाया गया है।
उल्हासनगर के अन्य प्लॉट्स की तरह इस प्लॉट की जगह भी धीरे धीरे हड़प ना हो जाये इसी आशंका से प्रहार पक्ष के एडवोकेट स्वप्निल पाटिल और राष्ट्र कल्याण पार्टी के शैलेश तिवारी द्वारा महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण अधिकारीयों से अंबरनाथ कार्यालय में जाकर जवाबतलबी की गई। ८ सितंबर की रात ८.३० बजे महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता श्री तन्मय कांबळे ठाणे से आये, प्लॉट का निरीक्षण कर किया, सोमवार से अतिक्रमित स्थल पर मुकदमा दर्ज करने, अतिक्रमण हटाने, स्थल को कंपाउंड करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. ऐसा वक्तव्य उन्होंने किया था।
उक्त प्लॉट को भूमाफियाओं से बचाने के लिये राष्ट्र लोक पार्टी के शैलेश तिवारी और प्रहार पक्ष के एडवोकेट स्वप्निल पाटिल द्वारा की गई मांग पर आज मजिप्रा द्वारा उक्त खुले प्लॉट पर बोर्ड फ़िरसे लगाया गया।
जिसपर नोटिस प्रकाशित है कि, सिटिसर्वे नम्बर 24465, 24466, 24467, 24468, 24469, 24522, 24523, 24524, 24525, 24526 उक्त सम्पत्ती महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण महाराष्ट्र सरकार के मालकियत की है, उक्त भुखण्ड पर कोई भी अतिक्रमण करे, निर्माण करे तो क़ानूनन कारवाई की जाएगी ऐसा बोर्ड लगा दिया गया है।