पुढच्या वर्षी लवकर या,नम आंखों से गणेश विसर्जन हुये।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
२८ सितंबर अनंत चतुर्दशी पर १० दिन के गणेश उत्सव का समापन हुआ, उल्हासनगर, कल्याण डोम्बीवली मनपा, अंबरनाथ नपा द्वारा गणेशमुर्ती संकलन केंद्र बनाये गये, कुछ राजनीतिक दलों ने घूमते हुये मुर्ति संकलन कृतिम तालाब बनाये, अनेकों कृत्रिम तालाब बनाये गये।
उल्हासनगर में इसबार गणेश मूर्तियों का विसर्जन नदी, खाड़ी, तालाब या कृत्रिम तालाबों में नही होगा, अपने घरों इमारतों सोसायटी के प्रांगण में कृत्रिम तालाब बनाकर आपको गणेशमूर्तियों को विसर्जित करना होगा, ऐसी सूचनाएं दी गयी थी।
जिन लोगों का या गणपति मंडलों को घरों, सोसायटी या इमारतों के विसर्जन करना सम्भव नहीं उनके लिये सुविधा प्रभाग निहाय दी हुई सुचि नुसार संकलन केंद्र बनाये गये है, गणेशमूर्तियों का संकलन मनपा द्वारा किया जायेगा, अपने घरों मंडपों में ही पुजा आरती करके संकलन केंद्रों में गणेशमूर्तियों को लाना है, भक्तों ने ढोल ताशे, भजन कीर्तन, पटाखे और बैंड द्वारा बाप्पा को विसर्जन स्थल तक लाया गया और नम आंखों से विदाई दी।