मृतकों और घायलों के परिवारजनों को मुआवज़ा और अनुकम्पा तत्व पर नौकरी देने की बजाय घण्टो बिठाकर सौदेबाजी करता रहा सेंचुरी रेयॉन कम्पनी प्रशासन।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के उल्हासनगर शहाड इलाके में आज २३ सितंबर २०२३ की सुबह १०.३० बजे बड़ा हादसा हुआ, यहां स्थित सेंचुरी रेयॉन कंपनी के CS2 विभाग में कार्बन डाई सल्फर वायु को कंटेनर में भरते समय जोरदार धमाका हुआ। इस भयानक हादसे में दो मजदूरों की दुर्भाग्यवश मौत हो गई है, जिनके नाम शैलेश राजकिरण यादव और राजेश श्रीवास्तव है, साथ ही २ व्यक्ति जो घटनास्थल पर मौजूद हेल्पर अनंत डिंगोरे और वाहन चालक पवन यादव के बारेमें कोई अतापता नहीं है, जबकि ६ मजदूर सागर रविंद्र झालटे, प्रकाश आनंद निकम, पंडित लक्ष्मण मोरे, हंसराज राजकुमार सरोज, अमित दत्तात्रेय भरणुके और मोहम्मद अरमान घायल हुये, घटना की आगेकी जांच चल रही है ऐसी जानकारी उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।
दरम्यान मृतकों के परिवारजनों द्वारा राष्ट्र कल्याण पार्टी के अध्यक्ष श्री शैलेश तिवारी से सम्पर्क करके यह जानकारी दी गई कि सेंचुरी रेयॉन कम्पनी द्वारा सुबह से ही मृतकों और घायलों के परिवारजनों को चर्चाओं में उलझाकर ७-८ घन्टे बिठाके रखा गया, और अलग अलग तरीक़े से अलग अलग लोगों द्वारा सौदेबाज़ी मृतकों के परिजनों के साथ कम्पनी प्रशासन कर रहा था, जबकि कम्पनी को सहृदय स्वयं होकर मृतकों और घायलों के परिवार को मुआवज़ा देने और अनुकम्पा तत्वपर नौकरी देने की घोषणा करनी चाहिए थी परंतु ऐसा न होता देख श्री शैलेश तिवारी व उनके समर्थकों द्वारा सेंचुरी रेयॉन कम्पनी के गेटपर धरना देकर मृतकों और घायलों के परिवारजनों के साथ हुये सौदेबाज़ी और दुर्व्यवहार को लेकर कम्पनी प्रशासन के ख़िलाफ़ नारेबाजी की गयी और यथोचित न्याय करने की मांग की गई।