Uhasnagar Navratri Festival: उल्हासनगर शहर में नवरात्र की धूम।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
टाउन हॉल में ब्रह्माकुमारी संस्था और आमदार कुमार ऐलानी द्वारा ९ दिन माता के महिमा का मंचन होगा, लोग बड़ी संख्या मे दर्शन कर रहे है, इसके अलावा सागर उटवाल (Ulhasnagar Chi Mauli) द्वारा गोल मैदान अल्फा मेडिकल के सामने नवरात्रा उत्सव के उपलक्ष मे माता की मूर्ति स्थापना की है जहा सेकड़ो लोग दर्शन लाभ ले रहे हैं , कई वर्षों से पवई स्थित लायन क्लब द्वारा रेलवे ब्रिज के पास बड़े पैमाने पर माता जी का उत्सव मनाया जाता रहा है, भव्य सेट व मूर्ति की स्थापना होती है, वहां पर हजारो की संख्या मे श्रद्धालुओं दर्शन करते हैं , जय झूलेलाल संघर्ष सेवा समिति के दीपक रंगीला ने बताया कि उनकी संस्था के तरफ से भी हर साल नवरात्र उत्सव एक दिन के लिए मनाया जाता है, इसके अलावा रीजेंसी ग्रुप की तरफ से जय अंबे विराट क्लब (Virat Ambe) में भी डांडिया का ९ दिन का शुरू है।