Ulhasnagar: नील और कबीर सोनावणे हुये उल्हासनगर कॉंग्रेस पक्ष द्वारा सम्मानित।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर का रहिवासीत सोनावणे परिवार जो नारी और बेटी सुरक्षा की जीवित मिसाल देखा जा सकता है। महाराष्ट्र राज्य सरकार (Maharashtra Goverment) आयोजित राज्यस्तरीय वेटलिफ्टिंग, क्रीडा व युवक संचालनालय महाराष्ट्र राज्य मुंबई (Mumbai)स्तरीय, ठाणे (Thane) ज़िला स्तरीय वेटलिफ्टिंग में दर्जनों मेडल और सर्टिफिकेट प्राप्त करके उल्हासनगर शहर का नाम रोशन करनेवाली १६ वर्षीय नील ईश्वर सोनावणे, और उनका भाई १५ वर्षीय कबीर ईश्वर सोनावणे इनका सपना अब देश के लिये खेलने का है, साथ ही वे ओलिम्पिक खेलों में भी सहभाग लेना चाहते है, इनकी ३५ वर्षीय माताजी कमल ईश्वर सोनावणे भी ब्लैक बेल्ट कराटे चेम्पियन है और योगगुरु है।
बेटियों की सुरक्षा और खेलों के प्रति समर्पित इस उल्हासनगर वासी परिवार को ओलिम्पिक से जुड़े आगामी उपक्रमों और देश के लिये खेलने की उनकी स्वप्नपुर्ति के समाज की तरफ से सहयोग की अपेक्षा है। इनके इसी जज़्बे को देखते हुये उल्हासनगर शहर कॉंग्रेस (Ulhasnagar City Congress Party) कमिटी के अध्यक्ष श्री रोहीत साळवे व पदाधिकारीयों द्वारा आज महात्मा गांधी जयंती ( mahatma gandhi jayanti) एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती (lal bahadur shastri jayanti) के अवसर पर उन्हें सम्मानित किया गया।